टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक, 65 महिला टीचर लेफ्ट

एक शिक्षक ने कक्षा 5 के छात्रों के एक ग्रुप में एक अश्लील वीडियो का लिंक साझा किया. माता-पिता और शिक्षकों ने इस लिंक पर क्लिक किया तो…
तीन दिन की शिकायत के बाद भी कृपाशंकर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है
रीवा । एक शिक्षक ने कक्षा 5 के छात्रों के (टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक) एक ग्रुप में एक अश्लील वीडियो का लिंक साझा किया. माता-पिता और शिक्षकों ने इस लिंक पर क्लिक किया तो अश्लील वीडियो शुरू हो गया. इसका उन्होंने कड़ा विरोध किया. इस ग्रुप में 28 स्कूलों के 180 छात्र और 115 से अधिक शिक्षक शामिल थे. इनमें से सभी 65 महिला शिक्षिकाएं ग्रुप से बाहर हो गईं. इसकी शिकायत शिक्षकों ने डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयन) से की है.
लिंक साझा करने वाले शिक्षक का नाम कृपाशंकर चतुर्वेदी है. वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान हरिजन बस्ती में पदस्थापित हैं. उन्होंने 20 नवंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर वीडियो का लिंक भेजा था. यह समय बच्चों की क्लास का है. तीन दिन की शिकायत के बाद भी कृपाशंकर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बताया गया कि वह पहले भी दो बार इस तरह की हरकत कर चुके हैं. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह व्हाट्सएप ग्रुप राज्य शिक्षा केंद्र का ‘DGLEAP’ है.
चर्चा में आया ऐसे वीडियो लिंक
एक महिला शिक्षिका ने बताया है कि कृपाशंकर ने अश्लील वीडियो का लिंक राज्य शिक्षा केंद्र के वाट्सएप ग्रुप ‘DGLEAP’ में शेयर किया था. इस गिरोह में आरोपी शिक्षक के स्कूल के 30 बच्चे और अभिभावक भी शामिल हैं. रीवा जिला क्षेत्र के 28 स्कूलों के 180 छात्रों को भी इसी ग्रुप में जोड़ा गया है.(टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक)
समूह में प्रखंड के स्कूलों की 65 महिला शिक्षिकाएं भी थीं. अब सभी लोग ग्रुप से बाहर हो गए हैं. इधर शिक्षक ने कहा है कि उसकी आंखों पर पावर का चश्मा है. गलती से हाथ लग गया होगा. माफ कीजिए, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. (टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक)
कार्रवाई की जाएगी : डीपीसी प्रभारी
प्रभारी डीपीसी अमरनाथ सिंह ने कहा है कि शिकायत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े को भेजी जा रही है. शिक्षा विभाग में चर्चा है कि कार्रवाई होनी तय है. (टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक)
शिक्षक एक स्कूल में 22 साल से तैनात है
मंगलवार सुबह सात बजे जब एक अखबार की टीम जब मैदान में पहुंची तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती के बारे में किसी को पता नहीं है. यहां न तो स्कूल है और न ही भवन. ऐसे में तीन घंटे तक हर गली व मोहल्ले में स्कूल की तलाशी ली, लेकिन किसी ने नहीं बताया. अंत में एक आदमी मिला, वह उसे स्कूल ले गया. अंदर गया तो दीवार में न तो भवन था और न ही स्कूल का नाम, तभी बाहर जमींदार रामलखन वर्मा मिले. उन्होंने कहा कि हमारे भवन में 22 साल से एक स्कूल स्थापित है.
प्रति 15 बच्चों पर 2 शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती में 15 बच्चों के बीच 2 शिक्षक पदस्थापित हैं. एक महिला गुरुजी संतोष वर्मा और दूसरा टीचर हैं कृपाशंकर चतुर्वेदी. जब मोहल्ले के लोगों से शिक्षक की हरकत पर बात की गई तो सभी ने कहा कि वह ऐसा ही है. क्या करें, यहां न अधिकारी आता है न अफसर. यह सिर्फ नाम का स्कूल है. बरसात के दिनों में स्कूल झोपड़ी के अंदर बाकी समय खुले में रहता है.
कार्रवाई के लिए पुकार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 3 की महिला लोक शिक्षिका ने जिला शिक्षा केंद्र रीवा के प्रभारी बीआरसी राजेंद्र यादव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कृपाशंकर चतुर्वेदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. (टीचर ने स्कूल ग्रुप में भेजी गंदी वीडियो लिंक)
प्रश्न. RNA का पूर्ण रूप क्या है?
रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड
रेटिनल न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लियर एसिड
उत्तर: ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें
ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए :- यहाँ क्लिक करें
Sarkari Result Job India
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
RRB Group D Biology Practice Set 90
जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आए हैं यह बिल्कुल फ्री है आप इनको घर पर बैठकर आप की तैयारी को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लीज comment जरूर करें RRB Group D Biology Practice Set 90
Motivation :- जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है।
Motivation :- जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है। RRB Group D Biology Practice Set 90
Motivation :- सफलता तब मिलती है जब आप सफल लोगों की तरह काम करते रहते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं । किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। RRB Group D Biology Practice Set 90
Join Us : http://t.me/ias_ras_exam2020quiz