WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा 

Share the love

Contents hide
1 खेती से नकदी खेती की तरफ रुख कर रहा है क्योंकि इस खेती में आमदनी ज्यादा होती है.

खेती से नकदी खेती की तरफ रुख कर रहा है क्योंकि इस खेती में आमदनी ज्यादा होती है.

इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा 
इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा 

इस पौधे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूनानी दवाई बनाने में किया जाता है और इससे मर्दाना ताक़त की दवाई भी बनती है.

इसकी खेती करके आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं.

नई दिल्ली । आजकल किसान पारंपरिक खेती से नकदी खेती (इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा) की तरफ रुख कर रहा है क्योंकि इस खेती में आमदनी ज्यादा होती है. अगर आप भी अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी पारंपरिक खेती को छोड़कर इन फसलों की तरफ ध्यान देना होगा. 

आज हम आपको एक ऐसे फूल की फसल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें औषधीय गुण मौजूद हैं और इस पौधे के जड़, तना यहां तक कि पत्ते भी बाजार में बिक जाते हैं. हम बात कर रहे हैं गुलखैरा खेती के बारे में. इस फसल को उगाकर किसान तगड़ा पैसा छाप रहे हैं. 

इस पौधे का इस्तेमाल दवाई बनाने के काम में किया जाता है और ये पौधा बाजार में ऊंची दरों पर बिकता है. इसकी खेती करके आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं. 

इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह पौधा बाजार में 5000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता है और आप एक एकड़ जमीन में आराम से पांच से छह क्विंटल फसल उपजा सकते हैं. इस पौधे की खेती करने से आपको आराम से 50,000 से 60,000 के बीच आमदनी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें -   Urfi Javed का गंदा वीडियो वायरल, एक लड़के के साथ...

इस फसल की खास बात यह है कि एक बार बुआई करने के पश्चात् आपको बाजार से वापस नहीं लाना पड़ता. दोबारा से उसी बीज से फसल खड़ी की जा सकती है. 

गौरतलब है कि इस फसल की बुआई नवंबर में की जाती है और आप इसे आराम से अप्रैल-जून में काट सकते हैं. आपको इसकी कटाई भी नहीं करनी पड़ती है इसका फूल स्वतः खेत में गिर जाता है और फिर उसे इकट्ठा करके बाजार में बेच सकते है.

बता दें इस पौधे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूनानी दवाई बनाने में किया जाता है और इससे मर्दाना ताक़त की दवाई भी बनती है.

कीमती फसल कौन सी है ?

आजकल किसानों को परपंरागत फसलों से अपना मोह हटा कर ऐसी फसलों पर काम करना चाहिए जो व्यावसायिक दृष्टि से ज्यादा लाभदायक हों। अगर किसान सुगंधित पुष्पों की खेती करना चाहते हैं तो यह बहुत ही मुनाफे वाली रहेगी। इसमें प्रमुख रूप गेंदा, गुलाब, जरबेरा, ग्लेडियोलस, गुलदाउदी आदि हैं। आज आपको बताते हैं सबसे अधिक लाभप्रद फूलों की खेती जरबेरा के बारे में। जरबेरा मूलत: अफ्रीका का पौधा है और

सबसे महंगी बिकने वाली फसल कौन सी है?

विगत कई वर्षों से भारत में भी इसकी खेती के प्रति किसानों का रूझान बढता जा रहा है। जरबेरा के पौधे साल भर तक सुगंधित फूलों की उपज देते हैं। इसके पुष्पों की अलग की पहचान है। ये दिखने में इतने सुंदर होते हैं कि लोग बस एकटक इनको देखते ही रह जाते हैं। इसके अलावा इसमें लाल, पीले, नारंगी और सफेद रंग के फूल आते हैं। इन फूलों से शादी या अन्य समारोह में आकर्षक स्टेज सजाने के लिए अधिक उपयोग किया जाता है।

सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?

एक हजार वर्ग मीटर एरिये में जरबेरा की खेती करने पर करीब साढे तीन लाख रूपये की लागत आती है। इसकी तुलना में वर्ष भर में जरबेरा उत्पाक किसानों को साढे नौ लाख रूपये से अधिक की आय होती है जो लागत का करीब तीन गुना है।

कैसे करें जरबेरा की खेती

आपको बता दें कि जरबेरा कीमती पुष्प है और इसकी बढिया पैदावार के लिए यह बहुत जरूरी है कि भूमि को इस तरह से तैयार करें जिससे जल भराव नहीं हो। इसके लिए हल्की क्षारीय और उपजाउ किस्म की भूमि का चयन किया जाना चाहिए। खेत में कम से कम चार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा कर लें। इसके बाद गोबर की खाद के साथ उपलब्ध हो सके तो नारियल का भूसा भी डाला जा सकता है। पौधों की रोपाई करते समय ध्यान रखें कि पौधे से पौधे की दूरी 30 से 40 सेमी की रहे।

यह भी पढ़ें -   सीएम गहलोत का ऐलान: राजस्थान में महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा

कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?

पौधों की सिंचाई रोजाना की जानी चाहिए। पौधे तीन माह बाद ही फूल देने लगते हैं। जरबेरा खेती करने के विशेषज्ञों का मानना है कि एक हजार वर्गमीटर भूमि में उगाए गए जरबेरा के पौधे पूरे साल फूल देते हैं। लेकिन पौधों के मध्य खरपतवार बिल्कुल भी नहीं पनपने दें। जरबेरा की खेती पॉलिहाउस में ही करनी चाहिए क्योंकि इन पौधों के लिए अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस ही होना ज्यादा उचित रहता है।

दो माह तक यह करें

जरबेरा की खासियत यह है कि इसमें पहले दो महीनों में जबर्दस्त कलियां आती हैं। इन कलियोंं को तोडते रहना चाहिए। इसका लाभ यह रहता है कि जब तीन माह बाद पूरे शवाब के साथ फसल तैयार होती है तो रंग-बिरेंगे सुगंधित फूलों की बहार आ जाती है। आप यह देख कर दंग रह जाएंगे कि एक ही पौधे में सैकडों फूल खिल गए हैं। इनकी पंखुडियां तो जैसे मन मोह लेती हैं।

ये हैं जरबेरा की किस्में

जरबेरा एक ऐसा मनभावन फूलों का पौधा है जिसकी मांग देश-विदेशों तक पूर वर्ष बनी रहती है। इसकी मुख्य किस्मों में लॉस डाल्फिन, सेंट्रल ओलंपिया, नवादा,कोरमॉरोन आदि प्रजातिया शामिल हैं। वहीं संकर किस्मों में रूबी रेड, डस्टी, शानिया, साल्वाडोर, तमारा, फ्रेडोरेल्ला, वेस्टा, रेड इम्पल्स, सुपरनोवा, नाडजा, डोनी, मेमूट, यूरेनस, फूलमून, तलाशा, पनामा, कोजक, केरेरा, मारसोल, ओरेंज क्यासिक, गोलियाथ, रोजलिन, वेलेंटाइन, मारमारा आदि मुख्य हैं। ये किस्में अधिक उपजाउ मानी जाती हैं। जरबेरा को घरेलू गमलों में लगा कर अपने घर को सुसज्जित करने का भी लाभ उठाया जा सकता है।

भारत की सबसे महंगी खेती कौन सी है?

जरबेरा की खेती के लिए उत्तरप्रदेश का बारांबकी जिला सबसे अग्रणी जिला बन गया है। यहां कई युवा नौकरी छोड कर जरबेरा की खेती करने में दिलचस्पी ले रहे हैं। यूपी के ऐसे ही युवक वैभव पांडेय का नाम पूरे देश में चर्चित हो रहा है।

प्रश्न. सौरोलॉजी का अध्ययन है?

  1. मच्छर
  2. तिलचट्टा
  3. सांप
  4. छिपकली
    उत्तर: ??

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें

ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए :- यहाँ क्लिक करें

Sarkari Result Job India

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आए हैं यह बिल्कुल फ्री है आप इनको घर पर बैठकर आप की तैयारी को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लीज comment जरूर करें| इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

Motivation :- जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है। इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

Motivation :- जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है। इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

Motivation :- सफलता तब मिलती है जब आप सफल लोगों की तरह काम करते रहते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं । किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

 Join Us : http://t.me/ias_ras_exam2020quiz

यह भी पढ़ें -   LIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
इस फसल की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, 10 हज़ार का बिकता है एक पौधा

Share the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Sakari Result Telegram Join Now
Sakari Result Telegram Join Now