WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Twitter के CEO पराग अग्रवाल की जा सकती है नौकरी, जानिए कौन होंगे नए CEO 

Share the love

Twitter CEO Parag Agrawal

Twitter News नई दिल्ली । एलन मस्क को ट्विटर का नया CEO मिल गया है. हालांकि उनके नाम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मस्क ने ट्विटर (Twitter) के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा कि उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. यह बात उन्होंने सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में भी कही है.

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में जैक डोर्सी की जगह पराग अग्रवाल को ट्विटर (Twitter) का नया सीईओ बनाया गया है. संपर्क के मुताबिक अगर अग्रवाल को 12 महीने के अंदर हटा दिया जाता है तो कंपनी को उन्हें 38.7 अरब डॉलर (करीब 296 करोड़ रुपये) की रकम (Money) चुकानी होगी. हालांकि पराग अग्रवाल सौदे की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक इस पद पर बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक जैक डोर्सी को एक बार फिर कंपनी की कमान सौंपी जा सकती है.  

अब वायरल ट्वीट से होगी कमाई

मस्क ने ट्विटर (Twitter) पर उस बैंक में भविष्य में होने वाले बदलावों पर भी चर्चा की जिसने ट्विटर की खरीद को वित्त पोषित किया और कहा कि वह ट्विटर से पैसा बनाने के लिए एक नए तरीके पर काम कर रहा था. उनका कहना है कि जो ट्वीट बहुत वायरल होंगे या विशेष जानकारी वाले होंगे, वह उनका मुद्रीकरण करेंगे. 

साथ ही, जो कोई भी ट्वीट को एम्बेड या उद्धृत करेगा, वे इसके लिए शुल्क भी लेंगे और कंपनी के राजस्व में वृद्धि करेंगे. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मस्क मंच के लिए सामग्री बनाने वाले प्रभावशाली लोगों के लिए एक भुगतान सुविधा लाएगा. इसके साथ ही मस्क ने कंपनी की सब्सक्रिप्शन सर्विस पर भी काम करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें -   बढ़ती महंगाई के बीच एक और जोरदार झटका, तेल-साबुन से लेकर क्रीम तक सबके बढ़े दाम

कंपनी के कर्मचारी का वेतन भी कम करने को कहा

ट्विटर के नए मालिक मस्क ने ट्विटर (Twitter) के ब्लू टिक के लिए प्राइस चार्ज बदलने की भी बात कही. ट्विटर का ब्लू टिक फिलहाल 2.99 डॉलर प्रति माह चार्ज करता है. उन्होंने ट्वीट को हटाने, डॉजकोइन से भुगतान करने और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में भी बयान दिया है. 

इसके अलावा कंपनी की लागत कम करने के लिए उन्होंने कार्यकारी और बोर्ड के वेतन को कम करने की भी बात की है. मस्क का मानना ​​है कि इससे करीब 3 अरब डॉलर की बचत होगी. 

बता दें मस्क ट्विटर (Twitter) खरीदने में लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगर वे ट्विटर नहीं खरीदते हैं तो भी उन्हें 1 अरब डॉलर का जुर्माना भरना होगा. 


Share the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sakari Result Telegram Join Now
Sakari Result Telegram Join Now