WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan University Exam Pattern 3 घंटे की जगह 1.30 घंटे का होगा पेपर 50% ही प्रश्न करने होंगे हल

Share the love

Contents hide
1 Rajasthan University Exam Pattern For 2022-23 UG PG Diploma Exams

Rajasthan University Exam Pattern For 2022-23 UG PG Diploma Exams

Rajasthan University Exam Pattern
Rajasthan University Exam Pattern

 Exam paper 3 घंटे की जगह 1.30 घंटे का होगा पेपर 50% ही प्रश्न करने होंगे हल

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की समस्त ( स्नातक / स्नातकोत्तर )  Rajasthan University Exam Pattern

Rajasthan University Latest Exam Pattern : राजस्थान यूनिवर्सिटी की 2021-22 सत्र (Rajasthan University Exam Pattern 3 घंटे की जगह 1.30 घंटे का होगा पेपर 50% ही प्रश्न करने होंगे हल)की UG PG DIPLOMA सेमेस्टर की परीक्षा लेने का पैटर्न इस प्रकार रहेगा , ज्यादातर छात्रों को इस बात को समझने को लेकर समस्या है की सिलेबस भी 50% कम हुआ है क्या, तो इसको लेकर साफ है की आपके सिलेबस में कोई कटौती नहीं है, बस आपके पेपर पैटर्न को कम किया किया गया है, उसका समयावधि और प्रश्नों की संख्या का भार 50% कम किया गया है।

जिसको लेकर RAJASTHAN UNIVERSITY ने नोटिस जारी कर दिया है, तो आप अपने कोर्स के अनुसार संपूर्ण अंक प्रणाली को देखे और इस पोस्ट को पढ़ने पर आपको इस बारे में पूर्णत जानकारी मिल जायेगी ।

Rajasthan University Exam 2022 Pattern Guideline

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की समस्त ( स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यावसायिक / सेमेस्टर / डिप्लोमा ) परीक्षायें आयोजित होगी । साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण यथा समय प्रारम्भ ना होकर विलम्ब से प्रारम्भ होने को मध्यनजर रखते हुए स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यावसायिक / सेमेस्टर / डिप्लोमा परीक्षा 2021-22 में जिन प्रश्न – पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 3 घण्टे ( तीन घण्टे ) निर्धारित है , के स्थान पर प्रति प्रश्न – पत्र 11½ घण्टे समयावधि निर्धारित की जाती है

तथा परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्न – पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न – पत्र को ही हल करना होगा । स्नातक कला / वाणिज्य / विज्ञान संकाय जिसमें एक विषय में दो * प्रश्न – पत्रों ( Two Papers ) का आयोजन होता है , के संदर्भ में परीक्षार्थियों के दोनों प्रश्न – पत्रों ( Two Papers ) की परीक्षा प्रक्रियान्तर्गत एक ही पारी में ( 1½ + 1½ = 3 घण्टे की समयावधि में ) निम्नानुसार आयोजित होगी :

यह भी पढ़ें -   Rajasthan PTET Exam 2022 : राजस्थान पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम B.Ed (2 वर्ष) और B.A.B.ED/B.SC.B.ED (4 वर्ष ) 2022

Rajasthan University Exam Pattern

क्र.स. पारी प्रथम प्रश्न – पत्र समय द्वितीय प्रश्न – पत्र समय
1. प्रथम पारी 7:00 से 8:30 AM 8:40 से 10:10 AM
2. द्वितीय पारी 11:00 से 12:30 PM 12:40 से 2:10 PM
3. तृतीय पारी 3:00 से 4:30 PM 4:40 से 6:10 PM

नोट : उपरोक्त वर्णित अनुसार प्रथम व द्वितीय प्रश्न – पत्र के मध्य दिया गया 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका वितरण एवं संग्रहण हेतु देय है । साथ ही उक्त अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी ।

Rajasthan University Exam Pattern 2022 Time Duration

उक्त तीन घण्टे की समयावधि के कला / विज्ञान संकाय के कुछ विषय के प्रश्न पत्र जिनकी संख्या दो से अधिक है , उनकी परीक्षाओं का आयोजन दो प्रश्न – पत्रों ( प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न – पत्र ) का एक ही पारी में ( 1½ + 1½ = 3 घण्टे की समयावधि में आयोजित होगी तथा शेष प्रश्न – पत्र ( तृतीय प्रश्न – पत्र ) की परीक्षा आगामी दिवस में डेढ़ घण्टे की समयावधि में करवायी जायेगी ।

Rajasthan University Exam Pattern 2022 Word Limit

जिन प्रश्न – पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 1½ घण्टे एवं 2 घण्टे निर्धारित है उन प्रश्न पत्रों को उन परीक्षार्थियों द्वारा हल करने की समयावधि 11½ घण्टे एवं 2 घण्टे ही यथावत रहेगी एवं परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रमानुसार कुल पूर्णांकों के अनुसार ही प्रश्नों को हल करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रश्न – पत्र में विकल्प जैसे : – अथवा / or एवं इकाई ( Unit ) के अनुसार प्रश्नों को हल करने की बाध्यता नहीं होगी ।

प्रश्न पत्रों की अधिकतम अंक सीमा : Rajasthan University Exam Pattern

उदाहरणार्थ : – 1½ एवं 2 घण्टे के प्रश्न पत्रों की अधिकतम अंक सीमा 100 80 , 60 , 50 एंव 40 निर्धारित है उन प्रश्न पत्रों को पूर्ण हल करना है उनके अंकों में कोई संशोधन नहीं किया गया है स्नातक कला संकाय के विषय Deaf Dumb & Blind के प्रश् न पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 4 घण्टे ( चार घण्टे ) निर्धारित है , के स्थान पर प्रति प्रश्न पत्र की 2 घण्टे ( दो घण्टे ) समयावधि निर्धारित की जाती है तथा परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्न – पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न – पत्र को ही हल करना होगा ।

यह भी पढ़ें -   DSSSB Junior Stenographer Admit Card 2022 Out – DSSSB Check Exam Date,Download Admit Hall Ticket

परीक्षार्थियों को दिये गये प्रश्न – पत्र में विकल्प : Rajasthan University Exam Pattern

परीक्षार्थियों को दिये गये प्रश्न – पत्र में विकल्प जैसे : – यूनिट / इकाई तथा अथवा / OR के अनुसार प्रश्नों को हल करने की बाध्यता नहीं होगी परीक्षार्थियों को प्रत्येक प्रश्न – पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न – पत्र को ही हल करना होगा । परीक्षार्थी द्वारा उक्त निर्धारित अंक सीमा से अधिक प्रश्नों को हल करने पर अतिरिक्त प्रश्नों के हल को स्वीकार नहीं किया जायेगा । ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किये गये

Rajasthan University Exam Pattern

सर्वोत्तम प्रश्नों को ही निर्धारित अंक सीमा तक स्वीकार किया जायेगा । परीक्षक द्वारा मूल्यांकित किये गये 50 प्रतिशत प्रश्नों के अंकों को 100 प्रतिशत में परिवर्तित करते हुये विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा ।

सत्र 2021-22 की समस्त प्रायोगिक परीक्षा : Rajasthan University Exam Pattern

सत्र 2021-22 की समस्त प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों से परीक्षार्थियों के द्वारा महाविद्यालय में जमा करवाई गई फाईल / असाइनमेंट के आधार पर ही आयोजित करवाई जायेगी ।(Rajasthan University Exam Pattern) इस सम्बन्ध में नियमित रूप से अध्ययनरत परीक्षार्थी सम्बन्धित महाविद्यालय / विभाग के निर्देशन में फाईल / असाइन्मेंट तैयार कर जमा करवायेंगे तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी आवंटित प्रायोगिक प्रशिक्षण केन्द्र के शिक्षकों के निर्देशन में फाईल / असाइन्मेंट तैयार करेंगे तथा अपनी फाईल / असाइन्मेंट प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर प्रायोगिक परीक्षा के प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जमा करवायेंगे ।

प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षार्थियों ( नियमित / स्वयंपाठी ) : Rajasthan University Exam Pattern

प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षार्थियों ( नियमित / स्वयंपाठी ) की फाईल / असाइन्मेंट जमा करते समय उनकी उपस्थिति आवश्यक रूप से करवानी होगी जिसकी एक प्रति विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाना अनिवार्य होगा । जिन प्रायोगिक विषयों में केवल Presentation Viva – voce & Seminar का आयोजन होता है उन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रणाली के माध्यम से सम्बन्धित महाविद्यालय / विभाग द्वारा करवाया जाये जिन पाठ्यक्रमों में आन्तरिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है उन पाठ्यक्रमों में फाईल / असाईनमेन्ट / ऑन लाईन टेस्ट के आधार पर मूल्यांकित किया जायेगा । (Rajasthan University Exam Pattern)

प्रश्न. RNA का पूर्ण रूप क्या है?

रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड
रेटिनल न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लियर एसिड
उत्तर: ??

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें

ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए :- यहाँ क्लिक करें

Sarkari Result Job India

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

RRB Group D Biology Practice Set 90

जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आए हैं यह बिल्कुल फ्री है आप इनको घर पर बैठकर आप की तैयारी को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लीज comment जरूर करें RRB Group D Biology Practice Set 90

Motivation :- जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है।

Motivation :- जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है। RRB Group D Biology Practice Set 90

Motivation :- सफलता तब मिलती है जब आप सफल लोगों की तरह काम करते रहते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं । किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। RRB Group D Biology Practice Set 90

 Join Us : http://t.me/ias_ras_exam2020quiz

यह भी पढ़ें -   राजस्थान के मौसम का बदला मिजाज, इस शहर में छाए बदल और चली धूलभरी आंधी 

Share the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Sakari Result Telegram Join Now
Sakari Result Telegram Join Now