LIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
LIC बनीं मुल्यवान कंपनी
पुरुषों के लिंग जैसा दिखता है यह फूल, इससे लड़कियां करती हैं ये काम
नई दिल्ली । LIC के IPO की लिस्टिंग के दिन निवेशक निराश थे, लेकिन कंपनी के लिए अच्छी खबर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लगभग 5.54 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। PTI की खबर के मुताबिक, LIC के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।
IPOK के जरिए जुटाए 20,557 करोड़ रुपये (LIC)
खबरों के मुताबिक कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 20,557 करोड़ रुपये जुटाए हैं। (LIC) हालांकि, इसके शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत से अधिक नीचे सूचीबद्ध हुए। BSE पर LIC का शेयर 73.55 रुपये या 7.75 फीसदी की गिरावट के साथ 875.45 रुपये पर बंद हुआ। इस आधार पर कंपनी (LIC) का मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये है।
इन कंपनियों से ज्यादा है LIC की बाजार पूंजी
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, LIC का बाजार पूंजीकरण हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) से 5.27 लाख करोड़ रुपये, ICIC बैंक 4.94 लाख करोड़ रुपये, SBI 4.17 करोड़ रुपये और HDFC 3.97 करोड़ रुपये अधिक है। गौरतलब है कि 17.12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ आरआईएल देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। खबरों के मुताबिक LIC से आगे टाटा कंसल्टेंसी (TCS) दूसरे, HDFC बैंक तीसरे और इंफोसिस चौथे नंबर पर है।
बिक्री नीतियों में मजबूत उपस्थिति
जीवन बीमा कंपनी LIC ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसियां बेची हैं। यानी हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसियां बेची हैं। LIC के वित्तीय वर्ष 2023 में पहले साल का प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ यानि 1 लाख 98 हजार करोड़ के करीब पहुंच गया। 23 निजी कंपनियों के बावजूद नए बिजनेस प्रीमियम में LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) की बाजार हिस्सेदारी 64 फीसदी पर बनी हुई है, लेकिन पिछले दो सालों में नए बिजनेस प्रीमियम की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है।
प्रश्न. RNA का पूर्ण रूप क्या है?
रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड
रेटिनल न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लियर एसिड
उत्तर: ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें
ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए :- यहाँ क्लिक करें
Sarkari Result Job India
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
LIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आए हैं यह बिल्कुल फ्री है आप इनको घर पर बैठकर आप की तैयारी को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लीज comment जरूर करेंLIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
Motivation :- जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है।
Motivation :- जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है। LIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
Motivation :- सफलता तब मिलती है जब आप सफल लोगों की तरह काम करते रहते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं । किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। LIC बनीं देश की पांचवीं सबसे मुल्यवान कंपनी, जानिए कैसे हुआ यह संभव
Join Us : http://t.me/ias_ras_exam2020quiz