WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट 

Share the love

Kisan

PM Kisan Samman Nidhi नई दिल्ली । प्रधानमंत्री किसान (Kisan) सम्मान निधि की 11वीं किस्त पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. जहां एक तरफ योजना के पात्र किसान ई-KYC करवा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई किसान (Kisan) असमंजस में हैं कि 11वीं किस्त का पैसा उन्हें समय पर मिलेगा या नहीं! साथ में 11वीं और 12वीं किस्त का पैसा एक साथ मिलेगा या नहीं! 

पीएम किसान (Kisan) सम्मान निधि की 11वीं किस्त पर स्थिति साफ 

अब बिहार सरकार ने ई-KYC और 11वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि बिहार में 85 लाख किसान (Kisan) इस योजना के पात्र हैं. इनमें से 36 लाख किसानों ने अभी तक ई-KYC नहीं कराया है.

ऐसे में बिहार सरकार की ओर से साफ कर दिया गया कि इससे किसानों (Kisan) को पैसा मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि अन्य राज्यों में भी अगर किसानों के पास ई-KYC नहीं है तो 11वीं किस्त पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

बिहार में केंद्र की हरी झंडी के बाद 83 लाख किसानों की सूची कृषि मंत्रालय को भेज दी गई है. अब कृषि विभाग की (Kisan) ओर से 1647 करोड़ रुपये भुगतान का प्रस्ताव भेजा जाएगा.

बता दें कि जनवरी महीने में ही दसवीं किस्त का पैसा किसान के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था. कुछ (Kisan) मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 14 से 15 मई के आसपास 11वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में आ जाएगा.

यह भी पढ़ें -   पेंशनर्स के लिए अच्छी ख़बर, NPS सिस्टम में मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न'! 

2021 में 15 मई को पैसा ट्रांसफर किया गया था. वहीं, राज्य में पात्र किसानों (Kisan) के स्थानांतरण के अनुरोध पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं सरकार के पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिनमें कई अपात्र किसान भी इस (Kisan) योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसके चलते ई-KYC किया जा रहा है. इसके लिए पहले 31 मार्च की तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मई कर दी गई.

ऐसे करें किसान (Kisan) E-KYC के लिए आवेदन

इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप या मोबाइल में पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें. 

(1) सेकेंड स्टेप में दिए गए फॉर्म कॉर्नर में ई-KYC पर क्लिक करें. 

(2) अब यहां आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 

(3) इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे यहां दर्ज करें. 

(4) ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. 

प्रश्न. RNA का पूर्ण रूप क्या है?

रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड
रेटिनल न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लिक एसिड
राइबो न्यूक्लियर एसिड
उत्तर: ??

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें

ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए :- यहाँ क्लिक करें

Sarkari Result Job India

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट

जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आए हैं यह बिल्कुल फ्री है आप इनको घर पर बैठकर आप की तैयारी को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लीज comment जरूर करें Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट

Motivation :- जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है।

Motivation :- जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है। Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट

 

यह भी पढ़ें -   Rajasthan University Exam Admit Card 2022 :राजस्थान यूनिवर्सिटी BA/Bsc/Bcom Exam एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे

Motivation :- सफलता तब मिलती है जब आप सफल लोगों की तरह काम करते रहते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं । किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट

 Join Us : http://t.me/ias_ras_exam2020quiz

Kisan: किसानों के खातों में जल्द पैसा डालेगी सरकार, E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट 


Share the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sakari Result Telegram Join Now
Sakari Result Telegram Join Now